New Ad

समाजवादी संदेश को लेकर खुटेहना पहुंची अखिलेश की टीम।

0 35

बहराइच: जनपद में आज पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के निर्देश पर समाजवादी युवजनसभा जिलाध्यक्ष मो.अफसाल शानू व टीम संचालक धनंजय सिंह के द्वारा 286 विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी बहराइच द्वारा आयोजित जन पंचायत में प्रस्तुत समाजवादी संदेश हेतु खुटेना चौराहा पर समाजवादी पार्टी के 2012 से 2017 के कार्यकाल में हुए कार्य को लोगों के बीच पहुँचाने के लिए जनपंचायत एवं जनसंपर्क किया।इस दौरान टीम संचालक धनंजय सिंह मनोज यादव आलोक सिंह प्रखर शर्मा संदीप सिंह सुधाकर सिंह अयाज शाह पंकज सिंह नजीब अहमद”बब्बू,दानिश खान भागवत शुक्ला एवं सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.