New Ad

कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन करते अकीउल गरवी

0

अयोध्या :  चैक मस्जिद हसन रज़ा खां में हामीम कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन लंदन से आये आयतुल्लाह अकीउल गरवी ने किया। मस्जिद के प्रवक्ता हामिद जाफ़र मीसम ने बताया कि कम्प्यूटर की शिक्षा निःशुल्क दी जाएगी ,उद्धघाटन के मौके पर आयतुल्लाह अक़ीउल गरवी  ने कहा कि आज के समय मे कम्प्यूटर का ज्ञान बहुत ज़रूरी है, आज हर जगह चाहे ऑफिस हो ,दुकान हो बैंक हो,एयरपोर्ट हो, सभी जगह कम्प्यूटर से ही काम हो रहा है इसलिए हमें इसका ज्ञान होना चाहिए ,उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती आप किसी भी उम्र में सीख सकते है बस सीखने का जज़्बा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चैक मस्जिद कमेटी की ये अच्छी पहल है इससे बेरोजगार युवाओं को इस निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स से लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में हदीसे किसा चैक मस्जिद के नायब पेश इमाम हैदर अली ताबिश ने पढ़ी । अंत मे कमेटी के अध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन पाशा ,सचिव शुजात हुसैन वसीम व प्रवक्ता हामिद जाफ़र मीसम ने शाल उढ़ाकर व मोमेंटो देकर अक़ीउल गरवी को सम्मानित किया। इस मौके पर मौलाना मोहसिन,इमामे जुमा मौलाना नदीम,मौलाना अजिम बाकरी,मौलाना इकबाल हैदर उर्फी, मौलाना जफ़र अब्बास कुम्मी,डॉ मेहंदी,पार्षद रिज़वान हसनैन,कासिम मेहंदी रूही,कदर खा,इक़बाल मुसन्ना, सफी हैदर,जमाल मेहंदी,सिब्तेन मेहंदी,अज़मी अबिदी,मिर्ज़ा सादिक़ हुसैन,जाफ़र बाबू, मोहम्मद जैगम,एहतेशाम हसनैन, फैज़ान मिर्ज़ा,इज़हार हुसैन छोटू,शीराज, सहित आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.