New Ad

आलमगीर के नए रूप मे विकसित एयर कंडीशन होटल का

0 195
Audio Player

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया उदघाटन

लखनऊ : जायके के लिए दुनिया भर मे मशहूर अमीनाबाद का नए लुक मे रेनिवेट  आलमगीर होटल का  मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली खुसुशी दुआ के साथ  उदघाटन किया, इस मौके पर आलमगीर के मालिक मोईद अहमद ने बताया कि हमारे वालिद मरहूम हाजी रशीद साहब ने वर्ष 1972 मे इस होटल की शुरुआत हुई थी होटल काफी पुराना हो गया था गर्मी मे खाने का मज़ा नही आता था अब होटल को पूरा एयर कंडीशन कर दिया गया है हमारे होटल मे  शहर के अलावा देश के दूर दराज़ से सैकड़ो लोग  यहा का मशहूर मतन,बंदगोश्त, मटन कोरमा,बिरयानी, चिकन, मटन कीमा, मटन रोगन गोस्त,और कुल्चे नहरी रोज़  खाने आते है  , इस मौके पर शहर के तमाम सम्मानित लोग मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.