New Ad

Aligarh Breaking News

0

धुंध से शहरवासी हैरान

अलीगढ़  : शहरवासी रविवार को अचानक धुंध देखकर हैरान हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मामला क्या है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर सांस लेने में दिक्कत एवं गले में समस्या की शिकायत दर्ज की गई है। रविवार को सुबह का मौसम देखकर लोग हैरान-परेशान थे। कुछ लोगों ने इसके असर को महसूस किया जबकि बहुत सारे लोग मौसम के इस बदलाव पर गौर नहीं कर पाए। धूप निकल रही थी, लेकिन बादल टाइप का मौसम था। दृश्यता भी घट गई थी। तीन दिन की बारिश के बाद अचानक मौसम में बदलाव किसी के समझ में नहीं आ रहा था।

रामबाग कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि धुंध की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। नाक व गले में समस्या हो रही थी। ऐसा लग रहा था कि कहीं कुछ जल रहा हो। वह सक्षम अधिकारी से इसकी जांच कराने की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रामगोपाल ने बताया कि धुंध देखकर वह स्वयं सड़क पर निकल कर माजरा समझने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ समझ में नहीं आया। वह कहते हैं कि चक्रवाती तूफान ताउते का भी असर हो सकता है। हालांकि अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वहीं कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि आसपास के क्षेत्रों में धूल भरी आंधी की वजह से धुंध छाई हुई थी।

फूल विक्रेता ने फूल के पैसे मांगे तो कार सवारों ने तानी रिवाल्वर

अलीगढ़  :फूल विक्रेता को कार सवार से फूलों के पैसा मांगना भारी पड़ गया। कस्बा खैर के सुभाष चौक पर स्थित कस्बे के मालीपुरा निवासी छोटू की फूल की दुकान है। रविवार देर शाम कार सवार चार युवकों ने छोटू की दुकान से 50 रुपये के फूल खरीदे इस पर छोटू ने कार सवारों से 50 रुपये मांगे तो कार सवार एक व्यक्ति ने छोटू के कनपटी पर अपनी रिवाल्वर तान दी। इतने पर ही रिवाल्वर को देख आस पास के दुकानदार आ गए। वहीं घटना के समय कोतवाली पुलिस चौराहे पर गश्त कर रही थी। कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और रिवॉल्वर तान रहे युवक को पकड़ लिया और रिवाल्वर को भी अपने कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया। पीड़ित फूल विक्रेता छोटू के द्वारा थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

अब 31 मई तक जिले में पाबंदियां रहेंगी

अलीगढ़  : कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया कोरोना कर्फ्यू एक बार फिर से बढ़ा दिया गया गया। अब 31 मई तक जिले में पाबंदियां रहेंगी। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर बताया गया कि दूध, फल, सब्जी की दुकानें सुबह 7 से 11 और शाम 4:30 से 7:30 बजे के बीच खुलेंगी। वहीं, शादी समारोह पूर्व की गाइडलाइन के अनुसार 25 मेहमानों के साथ हो सकेंगे। रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन का टिकट ही पास होगा। वहीं, ईएमयू ट्रेनों को फिर से 31 मई तक बंद किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से लागू किए गए फैसले को अलीगढ़ में लागू किया जाएगा। अग्निशमन विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत/ग्राम पंचायत स्तर पर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग का काम किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

उल्लंघन करने पर पहली बार में एक हजार रुपये और दूसरी बार दस हजार रुपया का जुर्माना किया जाएगा। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। फार्मास्यूटिकल, अन्य उद्योगों जैसे दवा, सैनिटाइजर बनाने वाले उद्योगों को चलाने की भी अनुमति होगी। पूर्व निर्धारित परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होंगी। वहीं, अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति होंगी। प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने बताया कि शासन की ओर से जारी सभी गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। इधर, एनसीआर के प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते रेलवे ने भी ईएमयू ट्रेनों का संचालन अब 31 मई तक बंद किया गया है। हालांकि मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, राजधानी, शताब्दी ट्रेनों संचालन यथावत रहेगा।

नई 660 मेगावाट यूनिट का काम ठहरा

अलीगढ़  : कोरोनाकाल की दूसरी लहर से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में 23 दिनों से जारी कोरोना कर्फ्यू और मौसम में आए बड़े परिवर्तन के कारण बिजली की मांग बहुत कम हो गई है। इसलिए हरदुआगंज तापीय परियोजना कासिमपुर में उत्पादन कम हो गया है। यहां की सात नंबर यूनिट को रिजर्व में रखा गया है। आठ नंबर में मरम्मत जारी है। केवल नौ नंबर यूनिट में उत्पादन चालू है। इधर, नई 660 मेगावाट यूनिट का काम ठहर गया है। इसका काम पूरा कराने के लिए अब कामगारों की वापसी का इंतजार है। कोरोना संक्रमण काल में पॉवर हाउस के लगभग 4500 कामगार अपने घर वापस गए हैं, जिनके लौटने का इंतजार है। वापस आने के बाद सभी को 15 दिन का क्वारंटीन कराया जाएगा। इसलिए नई 660 मेगावाट यूनिट का काम फिलहाल एक महीने और लेट हो गया है। इस यूनिट को अप्रैल से उत्पादन पर आना था, अब ये काम जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है। वर्तमान में मानसून के आगमन को देखते हुए पॉवर हाउस में जरूरी मरम्मत और अन्य कार्य पूरे किए जा रहे हैं। पॉवर हाउस के महाप्रबंधक आरके वाही कहते हैं कि जल्द ही सभी कामगारों के वापस आते ही काम अपनी पुरानी रफ्तार पर आएगा और उत्पादन पूरी क्षमता पर आएगा।

उन्होंने बताया कि सात नंबर यूनिट रिजर्व में है, मांग होते ही उसको चालू कर दिया जाएगा। आठ नंबर की मरम्मत हो रही है, नौ नंबर चालू है। कोरोना संक्रमण काल में काम ठहर गया था, इसलिए 660 मेगावाट की नई यूनिट का काम अब दो महीने लगभग जुलाई तक लेट हो जाएगा। महाप्रबंधक आरके वाही कहते हैं कि कोरोना काल में पॉवर हाउस के सभी कर्मियों और अन्य स्टाफ ने बहुत दृढ़ता और सजगता से काम किया। कुछ लोगों ने संक्रमण होने के बाद खुद को बीमारी से मुक्त किया। ठीक होकर वापस अपने काम पर डट गए हैं। अब यहां से घर गए कामगारों के आने का इंतजार है। सभी सकुशल लौटें, यही कामना है। आने पर सभी को 15 दिन के लिए क्वारंटीन कराया जाएगा। उनका टीकाकरण भी कराया जाएगा। पॉवर हाउस में वर्तमान में मौजूद स्टाफ में 45 वर्ष की आयुवर्ग वाले 75 प्रतिशत कर्मी और 45 वर्ष आयुवर्ग से नीचे 55 फीसदी कर्मियों का टीकाकरण कराया गया है। दो बार जवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अंकित सिंह के सहयोग से दो बड़े टीकाकरण शिविर लगाए गए हैं। सभी कर्मियों को बीमारी से बचाना और उनको टीका लगवाना ही प्रथम वरीयता पर है। इसको जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही पावर हाउस में विद्युत उत्पादन पूरी क्षमता से करने के लिए सभी काम पूरे कराए जा रहे हैं।

जिला अस्पताल में नेत्र रोग एवं ईएनटी की ओपीडी शुरू करने का निर्देश

अलीगढ़  : ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन स्तर से जिला अस्पताल में नेत्र रोग एवं ईएनटी की ओपीडी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। उद्देश्य यह है कि ब्लैक फंगस के रोगियों कशुरुआती समय में ही पहचान हो जाए। कोरोना कर्फ्यू एवं कोविड अस्पताल बनने के बाद से जिला अस्पताल में सामान्य ओपीडी बंद है। उत्तर प्रदेश चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रात: 10 से 12 बजे तक कोविड प्रोटोकॉल के तहत ओपीडी चलाने को निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीपी सिंह कल्याणी ने बताया कि वह जल्द ही मलखान सिंह जिला अस्पताल के सीएमएस से बात कर ओपीडी शुरू कराएंगे। सीएमएस डॉ. रामकिशन ने बताया कि हमारे पास दो नेत्र रोग एवं दो ईएनटी के चिकित्सक हैं। जल्द ही शासन की मंशा के अनुरूप ओपीडी शुरू कर देंगे। ब्लैक फंगस के मरीजों की पहचान में गांधी नेत्र चिकित्सालय मददगार साबित हो सकता है। यहां पर अभी ओपीडी चल रही हैं। सीएमओ डॉ. बीपी सिंह कल्याणी ने बताया कि वह गांधी नेत्र चिकित्सालय से बात कर बेहतर समन्वय बनाने का प्रयास करेंगे।

गांधी नेत्र चिकित्सालय के मधुप लहरी ने बताया कि सोमवार एवं मंगलवार को ओपीडी में 100 से 125 मरीज पहुंचते हैं। अन्य दिनों में 60-70 मरीज आते हैं। कोरोना कर्फ्यू के कारण दूसरे जिले के मरीज काफी कम पहुंच रहे हैं। अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज यहां भी आते हैं, जिन्हें उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज या दिल्ली भेज दिया जाता है। ब्लैक फंगस के मरीजों को उपचार देने के लिए टीम की जरूरत होती है, जिसमें ईएनटी, न्यूरो व प्लास्टिक सर्जन आदि विभाग के डॉक्टरों की जरूरत पड़ती है। डॉ. अमित ने बताया कि ब्लैड फंगस की पहचान शुरूआती समय में हो जाए तो व्यक्ति का जीवन एवं आंख की रौशन बचाई जा सकती है। सीएमओ डॉ. बीपी सिंह कल्याणी ने बताया कि गांधी नेत्र चिकित्सालय से बात कर बेहतर समन्वय बनाने का प्रयास करेंगे ताकि ब्लैक फंगस के मरीजों की समय रहते पहचान और उपचार हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.