New Ad

सपा महानगर कमेटी में सभी जातियों को मिला प्रतिनिधित्व

0 141
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के ऐतिहासिक चौक स्थित महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै० इफ्तेखार हुसैन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अनुमोदित पचास सदस्यों की भारी भरकम कमेटी का गठन करते हुए उनहे फूल माला पहना कर प्रमाण पत्र सौंपा गया।महानगर की नवनियुक्त कमेटी में इफ्तेखार हुसैन पहले से ही अध्यक्ष नामित हो चूके हैं वही रवीन्द्र यादव भी पहले ही नगर महासचिव घोषित किये जा चुके हैं। आज जिन लोगों को कमेटी में शामिल किया गयाI
उसमे महेन्द्र निषाद, इसरार अन्जुम, विजय वैश्य, दिनेश यादव, मोईन हबीबी को उपाध्यक्ष बनाया गया।अशोक मौर्या को पूनाः कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। वहीं महानगर नगर सचिव के रुप मे सै० मो० अस्करी, सन्तोष निषाद, अब्दुल समद, सौरभ देव (वीरु पासी), पीर मो० अज़हर, आशीष पाल, मशहद अली खाँ, सुनील कुशवाहा, भोला पाल, सै० मो० हामिद, पंकज साहू, जी एस यादव, लक्षमण यादव, मो० ज़ैद, महेष निषाद शिवशंकर विश्वकर्मा को ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
नगर कार्यकारीणी सदस्य के रुप में हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, राजेश कुमार (पप्पू पासी), मो० सऊद, सै०इरफान अली, गुलाब चन्द्र यादव (पिन्टू), काजी मकसूद हुसैन, मृत्युन्जय पाण्डेय, रामसेन यादव, जयशंकर उर्फ बब्लू रावत, अहमद रज़ा ज़ैदी(औन ज़ैदी), जय भारत प्रताप,अरशद हुसैन, सोनू पटेल, मो० सैफ राईन, रीता मौर्या, गुलशेर (चोचो), मो०आसिफ अन्सारी, अरुण सोनकर, अरुण कुशवाहा, डॉ पी सी यादव, आशीष कुमार कनौजिया, प्रमोद यादव (बच्चा), मो० मुजीब, सै०आसिफ हुसैन, अर्जुन शर्मा, सुरेश कुमार श्रीवास्तव को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी गई वहीं संगठन को प्रभावी ढ़ंग गतीशील बनाते 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का समाजवादी परचम को लहराने का संकल्प लेने की बात भी कही गई।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन, पूर्व नगर अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पंधारी यादव आदि नेताओं ने बधाई देते हुए निष्ठा व इमानदारी से संगठन को मज़बूत बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी वर्ग और समाज के लोगों के दुख दर्द व समस्या के निदान मे हर सम्भव मदद करते हुए शामिल रहने का आहृवान किया।
मंजू यादव को महिला सभा तो शाहिद अब्बास को अल्पसंख्यक सभा की दूसरी बार मिली कमान
नगर कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के दस प्रकोष्ठों के अध्यक्षों का भी आज ऐलान किया गया।महानगर मीडिया प्रभारी सै० मो० अस्करी ने बताया की इफ्तेखार ने मंजु यादव को महिला सभा तो शाहिद अब्बास को अल्पसंख्यक सभा की दूसरी बार  कमान सौंपी गई।शिवशंकर केसरवानी व्यापार सभा तो वक़ार अहमद को अधिवक्ता सभा का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।एस पी यादव मज़दूर सभा, एस पी श्रीवास्तव शिक्षक सभा, राकेश वर्मा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, सोनी कुमार गुप्ता सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, आनन्द कुमार चौधरी अनुजाति प्रकोष्ठ, डॉ शाहिद खान चिकित्सा प्रकोष्ठ और ओम प्रकाश यादव को सैनिक प्रकोष्ठ का महानगर अध्यक्ष मनोनित किया गया। सभी नवनियुक्त प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को माला पहनाने और प्रमाण पत्र सौंपने के साथ 15 दिन के अन्दर सभी धर्म जाति और वर्गों को अनुपातिक रुप से अपनी कमेटी मे शामिल करते हुए सूची महानगर अध्यक्ष को सौंपने की बात कही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.