कन्नौज । निकाय चुनाव को लेकर जारी हुई आरक्षण सूची के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा आवाज उठाकर विरोध देखने को मिल रहा है उसी क्रम में कन्नौज में नगर निकाय चुनाव को लेकर सवर्णों के साथ किए गए आरक्षण सूची में पक्षपात को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा संरक्षक जिला अध्यक्ष परशुराम सेना जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने आरक्षण के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए आरक्षण को दोषपूर्ण बताया और उसमें सुधार के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
नगर निकाय चुनाव को लेकर जैसे ही आरक्षण सूची जारी हुई सूची पर दोषपूर्ण ब पक्षपात के आरोप विभिन्न संगठनों द्वारा लगाए गए उसी क्रम में जनपद कन्नौज में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा संरक्षक विनय कुमार दुबे जिला अध्यक्ष अनुज मिश्रा गांधी परशुराम सेना जिला अध्यक्ष मिलन तिवारी ब्राह्मण सुरक्षा प्रकोष्ठ विनय कुमार पांडे द्वारा जारी की गई आरक्षण सूची में ब्राह्मणों के साथ पक्षपात करने के आरोप लगाए गए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष अनुज मिश्रा ने बताया की आरक्षण सूची के अनुसार सवर्ण मतदाताओं के साथ छलावा किया जा रहा है उन्होंने बताया सदर कन्नौज अनुसूचित जाति ब्लॉक प्रमुख सदर अनुसूचित जाति जिला पंचायत अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग पद पर आसीन है इस आरक्षण के तहत सदर नगर पालिका को पिछड़ा वर्ग घोषित करना दोषपूर्ण है उन्होंने आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने की बात कही उन्होंने आगे कहा अगर इन दोषों को दूर नहीं किया गया तो ब्राह्मण महासभा होने वाले निकाय चुनाव में इसका विरोध करेगी स्थानीय निकाय में दोषपूर्ण व पक्षपात आरक्षण को सही करने के लिए मुख्यमंत्री से संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।