New Ad

अयोध्‍या से जुड़े वादी गवाह जज वकील सभी 29 तारीख को एकत्रित हो रहे हैं,

All litigants, witnesses, judges and lawyers related to Ayodhya are gathering on 29th.

0

लखनऊ: कुलदीप तिवारी,रंजना अग्निहोत्री,डॉ राम प्रसाद सिंह की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोध्या से जुड़े वादी गवाह जज वकील सब 29 तारीख को इकट्ठा हो रहा है, भोजशाला मध्य प्रदेश से जुड़े वादी वकील व अन्य लोक 29 तारीख को इक्कठे होंगे भोजशाला माता सरस्वती का प्रकाट्य स्थल है,

भोजशाला पर सन 1100 से आक्रमण करना शुरू हुआ था, आज मौलाना कलालुद्दीन नाम की मस्जिद बनी हुई है, भोजशाला हमारे लिए धार्मिक स्थल है, मौलाना साहब हमारे धर्म स्थल के गर्भ गृह में जूते पहन के जाते है, हमारे धार्मिक स्थलों को हम न्यायलय के माध्यम से मुक्त कराएंगे सनातन धर्म को समझना पड़ेगा तभी आपको सनातन की जानकारी होगी स्वामी प्रसाद मौर्य कहते है

बौद्ध है वह बुद्ध नही बन पाए है, अगर वह बुद्ध बन गए होते तो सनातन धर्म के बारे में वह कुछ नही बोलते है इन लोगो ने रामचरितमानस व मनु स्मृति पढ़ी होती तो वह ऐसा नही बोलते  29 अक्टूबर को अयोध्या काशी मथुरा भोजशाला से जुटे वादी वकील गवाह तमाम साक्ष्यों के साथ लखनऊ में जुटेगे हम लोगो ने आदिपुरुष का मुकदमा किया है, जिसमे हमने पूरे बॉलीवुड को मुकदमे में शामिल किया है

मथुरा के प्रकरण जितने वाद दर्ज हुए है, उन सबको इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुना जाएगा जल्द ही ज्ञानव्यापी व मथुरा पर भी कोर्ट का फैसला आएगा मनु स्मृति को जलाया गया है मनु स्मृति में दंड के लिए भी लिखा गया है मनु स्मृति को जलाए नही मनु स्मृति को पढ़े 29 अक्टूबर को ज्ञानव्यापी से जुड़े हुए साक्ष्यों की प्रदर्शनी भी हम लगाएगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.