New Ad

हम सभी जनप्रतिनिधि इस कार्य में प्रसाशनिक लोगों पुरी मदद के लिए तैयार हैं रमापति राम त्रिपाठी सासंद

0
 कुशीनगर: तमकुहीराज  ग्राम प्रहरी, चौकीदार एक बहुत छोटी इकाई है जिसके माध्यम से अपराधिक घटनाओं एवं अपराध पर नियंत्रण एवं विराम लगाया जा सकता है वहीं आज के परिवेश में त्रिनेत्र यानि सीसीटीवी कैमरों से अपराध करने वालों तथा अपराधीक घटनाओं व अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी !
बताते चलें कि उक्त बातें गुरुवार के दिन देर साम कुशीनगर जिले के सबसे महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्र तरयासुजान के बहादुरपुर चौकी अनतर्ग सलेमगढ बजार स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित ग्राम प्रहरी ,ग्राम सुरक्षा समिति, आपरेशन त्रिनेत्र, व पुलिस जनता समन्वये सम्मेलन ,हर घर कैमरे के नारे लगाए के सम्मेलन को सम्बोधित करते एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ,जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन , पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल ने बताया ! आगे उन्होंने जिले भर से पधारे ग्राम सभा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष प्रधानों एवं ग्राम प्रहरियों चौकीदारों एवं सभा में उपस्थित व्यपारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान ग्राम सुरक्षा समिति का अध्यक्ष होता है ग्राम प्रधान को चाहिए कि ग्राम सभा क्षेत्र में होने वाली हर अपराधिक गतिविधियों को पुलिस को सूचना समय से पहले दे ताकि अपराध एवं अपराधियों पर पुलिस अंकुश लागाए जिससे अपराध पर नियंत्रण रहे ! उसी प्रकार ग्राम प्रहरी चौकीदार एक पुलिस सबसे बड़ा ईकाई है जिससे पुलिस अपराध पर अंकुश लगा सकती है इसके लिए पुलिसकर्मियों को अपने थाने के चौकीदारों से हमेशा सम्बाद बनाये रखना चाहिए और आज के परिवेश में सबसे बड़ा साधन है सीसीटीवी कैमरा जिससे पुलिस को अपराध करने वाले अपराधियों तक आसानी से पहुंचने में मददगार साबित हो रहा है उसे आवश्य लगवाए जिससे आप सभी भी सुरक्षित रहेंगे तथा अपराधीयो तक पुलिस भी पहुंच सकती है जिससे अपराध पर विराम भी लग सकता है ! इस दौरान देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी तथा कुशीनगर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गण भी सभा को संबोधित करते हुए यह अपील किया की आप सभी ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा आवश्य लगवाए !
वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार एवं कवि मन्नजय तिवारी मृदुल ने किया तथा कार्यक्रम अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डा0  प्रेमचंद मिश्रा की ! कार्यक्रम में कुशीनगर जिले  53 ग्राम प्रहरियों, चौकीदारों को एक साइकिल एक लाल सफा और एक टार्च देकर कार्यक्रम पहुंच मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने हाथों से देकर सम्मानित किया तथा एडीजी जोन गोरखपुर एवं देवरिया सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ! इस दौरान  अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी तमकुहीराज, पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह , बीडीओ सेवरही बीडीओ तमकुहीराज ,प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज निरज राय , प्रभारी निरीक्षक सेवरही , चौकी प्रभारी बहादुरपुर अनिल कुमार सिंह उ0नि गौरव श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान अपने अतिथियों के स्वागत, सुरक्षा ,सम्मान में मुस्तैद दिखे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.