New Ad

खामेनेई को सत्ता से हटाने की गयी पूरी तैयारी

All preparations were made to remove Khamenei from power.

0

ईरान और इजराइल के बीच तनाव जारी है। इसी बीच इजराइल ने अब ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को सत्ता से हटाने का मिशन बना लिया है। इसी के चलते इजराइल के राष्ट्रपति नेतन्याहू ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से 30 मिनट की बातचीत की, जिसके बाद सामने आया कि अमेरिका ने ईरानी सत्ता को उखाड़ फेंकने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। ईरान और इजराइल के बीच हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

ईरान ने हाल ही में इजराइल पर हमला किया था और उस पर 180 से ज्यादा मिसाइल दागी। इसी के बाद अब इजराइल के सुरक्षा कैबिनेट से टीवी9 की एक्सक्लूसिव खबर सामने आई है। इजराइल ने अब ईरान में सत्ता परिवर्तन को अपना लक्ष्य बना लिया है।

 

सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई और उनकी टीम को सत्ता से हटाने और ईरानी लोगों को कट्टरपंथी सत्ता से मुक्ति दिलाने की इजराइल ने कसम खाई है। ईरान में सत्ता परिवर्तन किए बगैर इजराइल खुद को सुरक्षित नहीं मानता है। ईरानी सत्ता को पलटने को लेकर इजराइल पहले ही अमेरिका से भी बातचीत कर चुका है. इजराइल ने 5 घंटे की मैराथन बैठक की और इसी के बाद 30 मिनट की अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन और राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बातचीत हुई। साथ ही अमेरिका ने इजराइल के लिए खतरा बन चुकी ईरानी सत्ता को उखाड़ फेंकने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है।
इजराइल ने लेबनान पर हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया था, जिसमें हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी। हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया और 180 से ज्यादा मिसाइल इजराइल पर दागी।
इस हमले के बाद जहां अमेरिका ने भी इजराइल का साथ दिया और अटैक को बेअसर कहा। वहीं, इजराइल ने भी दावा किया था कि उसके एडवांस एयर स्पेस की वजह से ईरान की तरफ से दागी गई मिसाइल को हवा में ही ढेर कर दिया गया. इस हमले के बाद राष्ट्रपति नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे और जो हम पर हमला करेगा हम उस पर हमला करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.