New Ad

लखनऊ के हजरतगंज में बंद रहेंगी सभी दुकानें,व्यापारिक संगठनों का ऐलान

0

लखनऊ : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लखनऊ में महानगर और खुर्रमनगर में लाॅकडाउन के बाद शनिवार को हजरगंज क्षेत्र के नागरिक सुरक्षा कमेटी और व्यापारिक संगठन  ने ऐलान किया है कि वह बाजार पूरी तरह से बंद रखेंगे। बताया जा रहा है कि व्यापारिक संगठनों ने यह फैसला जिला प्रशासन के साथ बैठक के बाद लिया।

आपको बता दें कि शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद  गोमती के एक बड़े क्षेत्र को शुक्रवार लॉकडाउन करा दिया। खुर्रम नगर, विकास नगर, अलीगंज, महानगर, गुडम्बा से लेकर इंदिरा नगर से लगे करीब तीन किलोमीटर की परिधि के इलाके की सभी दुकानों, कार्यालयों और संस्थानों को 23 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

लोगों को अपने-अपने घरों (क्वारेंटाइन) में रहने की सलाह दी गई है। खुर्रम नगर, विकासनगर, अलीगंज, महानगर, गुडम्बा, इंदिरानगर, महानगर चौराहे से कुकरैल वन्य क्षेत्र प्रवेश द्वार तक, कंचना बिहारी मार्ग , कल्याणपुर , शिवानी विहार, अबरार नगर , कमला नेहरू नगर, टेढ़ी पुलिया से गुलाचीन मंदिर से कपूरथला चौराहे तक, कपूरथला चौराहे से महानगर पीएसी गेट तक, महानगर पीएसी गेट से वायरलेस चौराहे से रहीम नगर चौराहा होते हुए खुर्रम नगर दोनों तरफ का क्षेत्र कुकरैल नाले और टेढ़ी पुलिया  व कुर्सी रोड के बीच का बंदी का आदेश प्रभावी होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.