सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : पुलिस कप्तान आकाश तोमर के मार्गदर्शन में ज़िलें भर में यातायात माह की धूम मच रही है, जनपद के सभी थानों की पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर हर जगह वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है, इसी क्रम में एसपी ट्रैफिक प्रेमचंद व टीआई मनीष कुमार शर्मा यातायात माह को मूर्तरूप देने में जुटे है, एसपी ट्रैफिक प्रेमचंद ने ट्रांसपोर्टर्स के साथ एक मीटिंग का आयोजन कर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी, साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उनका तुरन्त समाधान भी कराया गया, एसपी ट्रैफिक ने ट्रांसपोर्टर्स को बताया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए चौराहों पर वाहन धीमी गति से चलाने की जानकारी दी, इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिये, यातायात माह नवंबर के तहत टीआई मनीष कुमार ने यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया, साथ ही सभी को बताया गया कि निर्धारित गति से वाहन चलाना चाहिये, निर्धारित स्थान पर वाहन रोकें, अनावश्यक तेज हॉर्न न बजाएं, चौराहों पर धीमी गति से चले और ओवरटेकिंग न करें, रात में डीपर एवं टर्निंग लाइट का प्रयोग करें, ट्रैफिक संकेतों का पालन करें, इसके अलावा सभी को सड़क सुरक्षा की पूर्ण जानकारी दी गयी।