New Ad

सांठगांठ करके अपात्र को आवास योजना का लाभ दिये जाने का आरोप 

0
 ऊँचाहार/रायबरेली  :   क्षेत्र के कोटराबहादुर गंज के दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर सांठगांठ करके अपात्र को आवास योजना का लाभ दिये जाने का आरोप लगाया है इसके अलावा हल्का लेखपाल की मिलीभगत से आवास का निर्माण गांव स्थित तालाब में कराया जा रहा है।

 

गांव के ही सलमान, सत्यम,कुलदीप, अवधेश कुमार,चंद्रभान, महेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि गांव स्थित तालाब गाटा संख्या 429 में गांव के ही एक शख्स द्वारा प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा रहा है जिसमें लेखपाल से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने सांठगांठ करके अपात्र को आवास योजना का लाभ दिया है जबकि आवास पात्र लाभार्थी का पूर्व से ही पक्का मकान बना हुआ है।
वहीं ग्राम पंचायत का कार्य देख रहे प्रधानपति अशोक कुमार यादव ने बताया कि उसका मकान गिर गया था उसी जगह पर वो आवास का निर्माण कर रहा है।बाकी वो जगह तालाब में है या नहीं इसकी जानकारी हमको नहीं है।
उपजिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि राजस्व टीम को जांच के लिए भेजा गया है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.