New Ad

साधन सहकारी समिति बिल्डिंग निर्माण में घटिया निर्माण के आरोप,ग्रामीणों ने कई बार दिया शिकायती पत्र नहीं हुई कोई जांच

0

उन्नाव: हसनगंज ब्लाक के हरौनी शमशुद्दीन पुर गांव में लाखो रूपए की लागत से बन रही साधन सहकारी समिति बिल्डिंग में दोयम दर्जे का मटेरियल लगने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से लेकर अन्य जिम्मेदारों को शिकायती पत्र देकर जांच कराने की मांग की। लेकिन किसी भी अधिकारी ने जांच करना मुनासिब नहीं समझा।

ब्लॉक के हरौनी समसुद्दीन पुर गांव में 18 लाख रुपए की लागत से साई इंटरप्राइजेज फर्म सहकारी समिति बिल्डिंग का निर्माण करा रही है। गांव के शिवम गुप्ता,शिवकुमार, राजेश वा रामपाल ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि निर्माण कार्य में पीली ईट,मौरंग की जगह डस्ट,बालू , व मानक के अनुरूप सरिया भी नहीं डाली गई है। समिति अध्यक्ष से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र दिया है।लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने जांच करना मुनासिब नहीं समझा है। जिससे ठेकेदार ने दोयम दर्जे की ईट वा अन्य मटेरियल से बिल्डिंग को जुड़वा कर प्लास्टर कराए दे रहा है।

इस संबंध में जेई अंकित सिंह ने बताया कि बेल्डिंग निर्माण में ठेकेदार मानक के अनुरूप काम कर रहा है किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है।

*क्या बोले सहकारी समिति अध्यक्ष*

साधन सहकारी समिति अध्यक्ष राजन शर्मा ने बताया की ग्रामीणों ने कई बार शिकायती पत्र दिया है। जेई को सूचना दी गई लेकिन जांच करना मुनासिब नहीं समझा है। जोगिंदर जी का काम दोयम दर्जे का काम हो रहा है। ठेकेदार प्लास्टर कर नाकामी छुपा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.