New Ad

कर्ज में डूबे अमरजीत ने खुद को करवाया अपहरण, झूठी खबर फैलाई

0

पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

बाराबंकी : थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है आपको बता दें कि पंकज गिरि पुत्र जिअत गिरी निवासी ग्राम विशरिया थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ने थाने पर  तहरीर के आधार पर उसके दोस्त अमरजीत चैहान पुत्र हवलदार चैहान निवासी ग्राम ढोहरा हरदासपुर कला जनपद गाजीपुर के अपह्रत होने एवं मोबाइल पर मैसज कर 02 लाख फिरौती मांगने के सम्बन्ध में थाना कोतवालीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिस पर काफी खोजबीन हुई और पता चला कि अमरजीत का अपहरण नहीं हुआ बल्कि वह स्वयं का अपहरण करते हुए पुलिस के साथ आंख मिचैली का खेल खेल रहा है इसका भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है आरोपी अमरजीत से पूंछताछ व साक्ष्य संकलन से ज्ञात हुआ कि अमरजीत चैहान स्वयं को बैक का पीओ बताता था।

 

 

इसके द्वारा ग्राम ढोहरा हरदासपुर कला एवं अन्य जगहों पर रहने वाले कई लोगों से प्लाट, गाड़ी और बायोमेट्रिक मशीन बेचने के नाम पर पैसे लिए गये है। पैसे मांगने वालों से आजिज आकर अमरजीत के पिता हवलदार ने इसे अपनी सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है। कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति से नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्त पत्र देकर रूपये लिए जाने के सम्बन्ध में अभियुक्त अमरजीत चैहान के विरूद्ध थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर में मुकदमा भी पंजीकृत है, जिसमें इसके पिता व भाई जेल जा चुके है और वह उसमें वांछित अभियुक्त है। अमरजीत गिरफ्तारी से बचने के लिए बाराबंकी के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत कटरा मोहल्ले में लगभग 3-4 महीनों से किराये पर रह रहा था।

 

इसी बीच उसका दोस्त पंकज गिरि उसके पास आया तो उससे पैसे लेने के लिए स्वयं के अपहरण की साजिश रचा क्योंकि पूर्व में भी पंकज गिरि से अमरजीत काफी पैसे ले चुका था। क्षेत्र की पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए अपह्रत के गतिविधियों पर डिजिटल एवं भौतिक रूप से निगरानी की जा रही थी। अमरजीत कुछ दिन पहले लखनऊ के नाका हिन्डोला क्षेत्र में एक होटल में अपनी आईडी लगाकर ठहरा था, लेकिन पुलिस टीम के पहुचने से पहले ही वह वहां से निकल गया था। वही अपने परिचित से रूपये लेने के लिए असैनी मोड़ बाराबंकी आया था तो पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमरजीत को गिरफ्तार किया गया। अमरजीत के अन्य साथियों एवं आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है , वही पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.