New Ad

अमरीका जल्द इजरायल को छोड़कर भागने वाला है

0

International: इजरायल फिलिस्तीन युद्ध में एक बहुत जबरदस्त मोड़ आ गया है

अमेरिका खुद इजरायल को जल्द को छोड़कर भागने वाला है
अमरीका किसी का सगा नहीं हुआ है अमरीका खुदा डरा हुआ है क्योंकि
ईरान का साथ रूस, चीन, नॉर्थ कोरिया, यमन, सीरिया,लेबनान दे रहा है हथियार की हमास के पास कोई कमी नहीं है
हमास को शक्तिशाली समर्थन मिल रहा है सबसे बड़ी बात है हमास टैंक को उड़ा रहा हैं, इसराइली सैनिकों को मार रहा है,
अमरीका को मालूम हो गया है कि अब इजरायल युद्ध हारने जा रहा है
इसलिए अमरीका बोरिया बिस्तर बांध कर निकलने वाला है
अमरीका गया तो इजरायल का नामो निशान मिट जायेगा
80 लाख इजरायल राजधानी तेल अवीव में सिमट गए है वो समझ गए है कि संकट उनपर बहुत शक्तिशाली आया है
ईरान का 18 घंटे का अल्टिमेटम जो घट कर केवल 8 घंटे का रह गया है
अल्टिमेटम का समय अवधि समाप्त होने की स्थिति में क्या होगा ये बड़ा सवाल है ईरान अमरीका और इसराइल के बेस अड्डों पर हमला करेगा
वैसे ही मिडिल ईस्ट में सब डरे हुए है ईरान से के मिडिल ईस्ट में ईरान सुपर शक्तिशाली बन के उभरा है
अगर इस युद्ध को जल्द ना रोका गया तो , विश्वयुद्ध तृतीय भी हो सकता है
अब नेतन्याहू के लिए ये युद्ध ना लड़ते बन रहा है ना छोड़ते बन रहा है

ताजा अपडेट ये है की अगर इसराइल ने ये युद्ध ना रोका तो इसराइली लोग भी समझ चूके है की अपनी गद्दी बचाने के लिए नेतन्याहू ने देश को युद्ध की आग में झोंक दिया है
क्या सनकी तानाशाह बेंजामिन नेतन्याहू वर्ल्ड वार 3rd करवाएगा

 

सिटीजन वॉयस, संवाददाता
नूर हसन रिजवी
लखनऊ

Leave A Reply

Your email address will not be published.