New Ad

अमेठी का बीडीओ कार्यालय बना शराबियों का अड्डा, शराब पीते अधिकारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0

अमेठी : जिले के अमेठी ब्लॉक में बीडीओ के ऑफिस को अधिकारियों ने मयखाना बना दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल जनपद के अमेठी बीडीओ कार्यालय में ब्लॉक के कुछ कर्मचारी मंगलवार शाम जाम छलकाते नजर आए। जिसका वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा मच गया

जानकारी के मुताबिक वीडियो मंगलवार शाम का बताया जा रहा है। जहां सरकारी कुर्सियों पर बैठिकर अधिकारी जाम छलका रहे थे। तभी किसी ने इस पूरी करतूत को अपने कैमरे में कैद कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी दफ्तर में बैठकर शराब पीने वाले ब्लॉक के अधिकारी हैं। इनमें एक ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह और सहायक विकास अधिकारी धर्मेद्र प्रताप सिंह हैं। इन अधिकारियों ने दफ्तर को शराब पीने अड्डा बना रखा है और आए दिन ये यहां शराब पीते है

वहीं इस पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है। हमने पता करवाया तो पता चला ये वीडियो अमेठी ब्लॉक का है। वीडियो में अभी किसी का चेहरा साफ नहीं हो पाया है। मामले की जांच करवाई जाएगी और इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.