New Ad

अमीनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

0

लखनऊ :  लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ और अपराध की रोकथाम के लिए चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन की अमीनाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शातिर वाहन चोर और लुटेरे काशीराम कॉलोनी पावर हाउस चौराहा ठाकुरगंज के रहने वाले मंगलेश गोस्वामी और रंजीत कुमार को उसके साथी फैजुल्लागंज मड़ियाव के रहने वाले शादिक खान और फैजुल्लागंज मड़ियांव के ही रहने वाले मोहम्मद अतीक को गिरफ्तार कर चोरी की एक बुलेट मोटर साइकिल सहित पांच मोटर साइकिल बरामद की हैं । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोर और लुटेरे मंगलेश गोस्वामी उर्फ रंजीत कुमार के खिलाफ 3 दर्जन से ज्यादा चोरी और लूट के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं इसके अलावा फैजाबाद श्रावस्ती और लखनऊ से गैंगेस्टर के मामले में भी यह शातिर अपराधी जेल जा चुका है । एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किया गया मंगलेश 15 दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था

उन्होंने बताया कि साल 2019 में महानगर स्थित कनक कार बाजार से मंगलेश गोस्वामी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आठ लग्जरी कारें चुराई थी उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया मंगलेश के गिरोह में करीब 1 दर्जन लोग शामिल हैं उनका कहना है कि मंगलेश द्वारा वाहन चुराते समय उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी जिसके आधार पर पुलिस ने वाहन चोरों के इस गिरोह का पर्दाफाश किया है उन्होंने बताया कि शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 5 बरामद करने वाली पुलिस की टीम को डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा की तरफ से 10 हज़ार का इनाम देने का ऐलान किया गया है । उन्होंने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के गैंग में और कितने लोग शामिल है और इन लोगों के द्वारा अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.