New Ad

अमित बोले कब्जा कराना लेखपाल का है मौलिक अधिकार

0 192

 

बाराबंकी :   अमित कुमार जैनाबाद के ही निवासी हैं उनका कहना है कि इस लेखपाल से लोग पूरी तरीके से परेशान हैं अवैध कब्जा कराना तथा लोगों को परेशान करना लेखपाल का जन्म सिद्ध अधिकार है। अधिकारी कर्मचारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी इस लेखपाल के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई

इसलिए शिकायत करना ही छोड़ दिया गया है। लेखपाल लोगों को परेशान कर रहा है। अमित कुमार कहते हैं कि लेखपाल गांव के ही कुछ भू माफियाओं को तालाब पर कब्जा करा कर मछली पालन करवा रहे हैं उसके बदले में उससे मोटी रकम ले रहे हैं। लेकिन अधिकारी कर्मचारियों की कोई नजर यहां तक नहीं जाती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.