New Ad

राष्ट्रीय किक बॉकिं्सग में कांस्य पदक जीते अमृतांशु

0

सुलतानपुर : राष्ट्रीय खेल संघ वाको इंडिया की ओर से पुणे के छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट्स और जूनियर प्रतियोगिता मे सुलतानपुर जिले के सिरवारा रोड निवासी अमृतांशु चैरसिया ने उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिभाग करते हुए 45 किग्रा भारवर्ग में लो किक स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है।

देश के 29 राज्यों के बीच हुए मुकाबले में अमृतांशु सेमीफाइनल में पहुंचे जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सफलता का श्रेय पिता अनिरुद्ध चैरसिया माता मंजू चैरसिया को बताया। उत्तर प्रदेश किकबॉकिं्सग के अध्यक्ष नसीरुद्दीन ने बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि अब उन्हें विश्व स्तरीय चैंपियनशिप के लिए तैयार किया जाएगा। 27 दिसंबर को वे जिले में पहुंच जाएंगे।

अमृतांशु की उपलब्धि पर जिले के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाने पर वाको इंडिया किक बॉकिं्सग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, सांसद मेनका गाँधी, आशीष रंजन बेहुरिया, यश कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक डॉ वीके शुक्ला, प्राचार्या सुमन शुक्ला, बॉलीवुड अभिनेता रविशंकर मिश्र का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.