New Ad

बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत

0 168


कानपुर :  तेज रफ्तार बाइक सवार ने घर से मॉर्निंग वाँक पर निकले अधेड़ को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अधेड़ गम्भीर रुप से घायल हो गया। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को उपचार के लिये हैलट हॉस्पिटल ले गये। जहां उपचार के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के  लिये भेज दिया।
गोविंद नगर विधुत कालोनी निवासी अंकित प्राइवेट कर्मी हैं। परिवार में पिता राकेश त्रिवेदी (55),मां शशी है। अंकित ने बताया कि पिता केस्को में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।

 

पिता रविवार की सुबह रोज की तरह टहलने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। टहलते टहलते वह सीटीआई नहर के पास से वह वापस घर आ रहें थे। तभी नहर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने पिता को  टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गम्भीर रुप से घायल हो गये। वही बाइक सवार मौके से भाग निकला। राहगीरों ने पिता को घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा देख आननफान घटना की  जानकारी परिजनों सहित 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पिता को उपचार के लिये पहले पास के हॉस्पिटल ले गये। जहां डाक्टरो ने पिता की  हालत गम्भीर देख हैलट के लिये रेफर कर दिया। जहां अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को   पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.