New Ad

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी।मुसलमान की आबादी का पचासी परसेंट पसमांदा मुसलमान आते हैं जिनका शोषण हुआ है

0

लखनऊ: ऑल इंडिया मंसूरी समाज, पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी।

आज पूरे देश में पसमांदा मुसलमान की बात हो रही है देश के प्रधानमंत्री ने भी माना इस बात को मुसलमान की आबादी का पचासी परसेंट पसमांदा मुसलमान आते हैं जिनका शोषण हुआ है पसमांदा मुसलमान को जो अधिकार मिलने चाहिए थे वह अधिकार उन्हें नहीं मिलेअशरफिया तबके से आने वाले 15 फ़ीसदी मुसलमान ने ही इनका शोषण किया पसमांदा मुसलमान उनके वजह से बाद से बत्तर जिंदगी जीने को मजबूर हो गया और भारत की मुख्य धारा से अलग हो गय 15 वर्षों में हमने पसमांदा मुसलमान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक जन आंदोलन तैयार कियाआठ राज्यों में पसमांदा मुसलमान के लिए हमने बहुत मेहनत की जिसके बाद पसमांदा मुसलमान जगा और आज के दौर में देश के प्रधानमंत्री भी इसकी चर्चा कर रहे हैंपिछले 15 वर्षों से मैं पसमांदा मुसलमान के हक के लिए लड़ता आ रहा हूं। पसमांदा मुसलमान के हक के लड़ने के ये संस्था रजिस्टर कराई है और मैं इसका संस्थापक हूं।सपा पे निशाना साधते हुए कहा की पसमांदा मुसलमान का संस्थापक आपके पार्टी में है और आपने उसे कभी नहीं पूछा।।2012 में पसमांदा मुसलमान के बदौलत अखिलेश यादव की सरकार बनी और आज अखिलेश यादव उन्हीं को भूल गए।।अखिलेश यादव पिछड़े हिंदुओं की राजनीति करते हैं मगर पसमांदा मुसलमान पर बात नहीं करते।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.