New Ad

सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में ,आंगनबाड़ी कर्मचारी प्रदर्शन की राह पर

0 128
हरदोई:  आने वाले बाल पुष्टाहार पर भी विभागीय खाऊ कमाऊ नीति के चलते स्वयं सहायता समूह थोप दिए गए, जिसके चलते गुणवत्ता परक राशन का वितरण बच्चों को नहीं हो पा रहा है ।जिस कारण आंगनवाड़ी कार्यक्तियां परेशान है स्वयं सहायता समूह से मुक्ति दिलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ महिला नेत्री रीता सिंह की अगुआई में करीब आधा सैकड़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से विटाना देवी सरला तिवारी अविनेश लता राम सहेली नीलम गुप्ता मनोरमा मिश्रा स्नेह लता मुन्नी शुक्ला गीता देवी मीना पाल विमला वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.