उन्नाव : कालेज के छात्रों द्वारा लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। खराब परिणाम से दुखी छात्रों ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ सडक पर उतरकर प्रदर्शन किया। मेडिकल छात्र अपनी मांग पर अडे हुए थे। सरस्वती मेडिकल कालेज सोहरामऊ के मेडिकल छात्रों ने जमकर हंगामा काटा, वह किसी भी सूरत में सडक से उठने को तैयार न हुए।
स्थिति को देखते हुए आनन फानन में दो थानों का पुलिस बल भी वहंा पर मौजूद रहा। इधर, कालेज के निदेशक ने एक पत्र जारी कर बताया कि प्रबंधतंत्र द्वारा छात्रछात्राओंके हित में दिनांक 15 जनवरी 22 तक सकारात्मक परिणाम लाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएगें। इसके साथ ही प्रकरण में छात्रों के विरुद्ध प्रबंधतंत्र कोई अनावश्यक प्रतिकूल कार्यवाही नही करेगा।