New Ad

समय से वेतन न मिलने से नाराज बिजली संविदा कर्मियो ने घेरा बिजली दफ्तर दिया धरना

0

घोसियाना स्थित विद्दुत कार्यालय पर धरना देते बिजली संविदा कर्मी

बाराबंकी : उ.प्र.बिजली मजदूर संगठन संविदा इकाई ने मंगलवार को खण्ड कार्यालय घोसियाना में संगठन के जिला उपाध्यक्ष तौफीक अहमद की अध्यक्षता धरना दिया देते हुए विभिन्न मुद्दों पर विरोध सभा करते हुए प्रदर्शन किया।  विरोध प्रदर्शन सभा मे जिले के विभिन्न खण्डों के संविदा एवं नियमित कर्मचारी मौजूद रहे।धरने में संविदा कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई।विरोध प्रदर्शन का आह्वान संगठन के मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार गिरी ने कहा कि 09/दिसंबर/2020 में हुए ओरियन कम्पनी के द्वारा सभी संविदा कर्मियों से समझौते के बाद प्रत्येक माह का वेतन नही दिया जा रहा है। जबकि कम्पनी के द्वारा सभी श्रमिको को का ई.पी.एफ.पारिश्रमिक एवं ई.पी.एफ का भुगतान लगातार प्राप्त किया जा रहा है।

 

परंतु कर्मियों के खाते में ससमय नही दिया जा रहा है।बावजूद इसके कुशल श्रमिकों के वेतन को घटाकर कभी कभी अकुशल श्रमिक का वेतन दिया जा रहा है।और कम्पनी  वहीं संगठन की विरोध सभा को सम्बोधित करते हुए सूचित किया जाता है कि संगठन का एक एक संविदा कर्मी के सभी मदो का भुगतान न होने की स्थिति में पूर्ण दल बल के साथ अंतिम चरण तक संघर्ष करेगा । उक्त सभा मे संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के सिंह मण्डल अध्यक्ष विनोद गिरी संविदा जिलाध्यक्ष सरोज कुमार एवं धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि सभी संविदा कर्मियों की रोजी रोटी का पर आंच नही आने दी जाएगी तथा संविदा कर्मियों के नियमित भुगतान ई पी एफ का लेखा जोखा व अन्य समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराया जाएगा।  बैठक में मुख्य रुप से मण्डल कार्यवाहक अध्यक्ष राम अवध यादव मण्डल सचिव अखिलेश कुमार जिलाध्यक्ष सौमित्र भट्टाचार्य जिला सचिव उदय प्रकाश वरिष्ठ उपाध्यक्ष खण्ड कमेटी तौफीक अहमद,अबरार, मूलचन्द्र,खंडीय अध्यक्ष रामसनेहीघाट सुरेंद्र सिंह इत्यादि विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.