
पुरवा,उन्नाव : नगर पंचायत की लापरवाही के चलते गाय की ठंड से मौत होने पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी पवन तिवारी नगर पंचायत गेट पर तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठे धरने पर,बीती रात नगर पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित तालाब में गाय चली गई थी जिसके पैर में चोट भी थी जिसकी जानकारी पाकर हिंदू युवा वाहिनी के पवन तिवारी अपने कार्यकर्ताओं और मोहल्ले के लोगों के सहयोग से गाय को निकाल कर बाहर किया और आग जला तपाया व पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन कर बुलाया और उसका उपचार भी कराया जिसके बाद उन्होंने नगरपालिका के बाबू और चेयरमैन पुरवा से कहकर काजी हाउस में सुरक्षित रखने को कहा जिस पर से संतोषजनक जवाब देकर कहा गया कि ठीक है करा दिया जाएगा
किंतु इसके बावजूद भी उस गोवंश को काजी हाउस में भी नहीं रखा गया जिससे ठंड के चलते उस गोवंश की मृत्यु हो गई जिससे नाराज होकर हिंदू युवा वाहिनी के तहसील प्रभारी पवन तिवारी,विश्व हिंदू परिषद के खंड अध्यक्ष गोर्वेन्द्र अवस्थी,बजरंग दल के कार्यकर्ता मनीष गुप्ता तमाम लोग नगर पंचायत के गेट पर बैठ गए अधिशासी अधिकारी और जिम्मेदार संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की मांग करने लगे,पुरवा उपजिलाधिकारी के कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।