New Ad

पशु क्रूरता करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

0 102

महोबा : जिले में पशु क्रूरता के मामले भी सामने आ रहे है और पुलिस द्वारा इस दिशा में लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम व क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में थाना खन्ना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा द्वारा गठित टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

गठित टीम में शामिल वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ ग्राम मवईखुर्द पुरा रोड निकट चन्द्रावल नदी पुल के पास से पप्पू कोरी पुत्र हिम्मा कोरी व मो. जब्बार पुत्र मो. शाह निवासी सिरसीकला खन्ना तथा एक बाल अपचारी जो 6 बैलों को कटवाने हेतु ले जा रहे थे को पकड़ा गया। जिसमे पप्पू कोरी पुत्र हिम्मा कोरी व बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा व्यक्ति मो. जब्बार निवासी सिरसीकला थाना खन्ना अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम व एक व बिना नंबर की बाइक मिलने पर धारा 207 एमवी एक्ट में पंजीकृत किया गया। आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय व अपचारी बालक को न्यायालय किशोर बोर्ड महोबा भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार मिश्रा, का. सोनू खान, का. चेतपाल आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.