New Ad

पशुपालन विभाग द्वारा गो-आश्रय स्थलों का नियमित अनुश्रवण करते हुए इनकी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखा जा

0 151
Audio Player

 

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन

करते हुए इन्हें डेयरी परियोजनाओं से जोड़ा जाए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने धान क्रय केन्द्रों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों द्वारा प्रत्येक जनपद में टीम गठित कर धान क्रय केन्दों का आकस्मिक निरीक्षण कराया जाए। यह टीम धान क्रय केन्दों की व्यवस्थाओं को परखने के साथ-साथ इस पर भी विशेष ध्यान देगी कि खरीद केन्द्रों पर केवल किसानों का ही धान क्रय किया जाए।

मुख्यमंत्री ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि गो-आश्रय स्थलों का नियमित अनुश्रवण करते हुए इनकी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन करते हुए इन्हें डेयरी परियोजनाओं से जोड़ा जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.