नई दिल्ली: भारतीय मूल का अनीता आनंद कनाडा की प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने की रेस से बाहर हो गई हैं. उन्होंने बयान कर कहा है कि वह ओंटारियो के ऑकविले से सांसद के रूप में देश में होने वाला अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी.
उनका ये बयान ट्रुडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश के कुछ दिनों बाद आया है. अनीता आनंद को जस्टिन ट्रुडो के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है था. हालांकि, अब उनके ऐलान के बाद वह इस रेस से बाहर हो गई हैं. उनसे पहले इस रेस में शामिल दो और नेताओं ने अपने नाम वापस ले लिया था.
अनीता आनंद ने एक्स अपने फैसले की जानकारी देते हुए पुष्टि की कि वह ओंटारियो के ऑकविले से सांसद के रूप में दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगी. अपने बयान में, उन्होंने निवर्तमान कनाडाई प्रधानमंत्री को संसद के सदस्य के रूप में लिबरल टीम में उनका स्वागत करने और उन्हें महत्वपूर्ण कैबिनेट विभाग देने के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद उन्होंने ऑकविले के लोगों को कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में उन्हें चुनने के लिए भी धन्यवाद दिया.
उनका ये बयान ट्रुडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश के कुछ दिनों बाद आया है. अनीता आनंद को जस्टिन ट्रुडो के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है था. हालांकि, अब उनके ऐलान के बाद वह इस रेस से बाहर हो गई हैं. उनसे पहले इस रेस में शामिल दो और नेताओं ने अपने नाम वापस ले लिया था.
ट्रुडो को दिया धन्यवाद
उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं संसद सदस्य के रूप में लिबरल टीम में मेरा स्वागत करने और मुझे प्रमुख कैबिनेट पोर्टफोलियो सौंपने के लिए प्रधानमंत्री ट्रुडो को दिल से धन्यवाद देती हूं. मैं ऑकविले के लोगों की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना. वह शानदार लोग हैं, जहां मेरे पति और मैंने पिछले 20 वर्षों में अपने चार बच्चों को पाला था.
अपने बयान में आनंद ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि वह अगले चुनाव तक एक सांसद के रूप में अपनी भूमिका निभाती रहेंगी. उन्होंने कहा, “मैं अगले चुनाव तक एक सार्वजनिक पद धारक के रूप में अपनी भूमिकाओं को सम्मानपूर्वक निभाती रहूंगी.”