New Ad

अंजुमन गुंचाए मजलूमिया की शब्बेदारी की तैयारियां शुरू

0 29

लखनऊ:  इमामबाड़ा अबुतालिब हसनपुरिया में अंजुमन गुंचाए मजलूमिया की तीन दिवसीय सालाना शब्बेदारी की तैयारियां शुरू हो गयीं है। अंजुमन के सचिव इमरान अखतर भोले  ने बताया कि शब्बेदारी का सिलसिला 1 से 3 रबिउल अव्वल तक चलेगा। अंजुमन के शायर एजााज जैदी ने अंजुमन की तरह की पंक्ति मातमे शब्बीर का सूरज कभी डूबा नहीं दी है, जिसे शब्बेदारी में पढ़ने वाली अंजूमनों को दी जा रही है। जिसके आधार पर अंजुमनें अपने-अपने सलाम पेश करेंगी। शब्बेदारी में करीब दो दर्जन अंजुमनें शिरकत करेगीं। तैयारियों की बैठक में अंजुमन के शायर एजाज जैदी,नौहाख्वान असलम तांबा, महासचिव अब्बास जहीर चीमू सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। शब्बेदारी को लेकर इमामबाड़े को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।

अबुतालिब अर्पाटमेंट में मजलिस आज

इमामबाड़ा सैयद मोहम्मद हैदर जैदी अबुतालिब अर्पाटमेंट नक्खास में बुधवार को एक मजलिस का आयोजन रात 9 बजे होगा। मजलिस को मौलाना मोहम्मद मियां आब्दी खिताब करेंगे। मजलिस का आगाज कारी हबीब आलम तिलावते कुराने पाक से करेंगे। महिलाओं की मजलिस इस दिन सुबह 10.30 बजे होगी, जिसे निलोफर रिजवी (रीना) खिताब करेंगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.