
लखनऊ : चुनाव आयोग ने आज राज्यसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया. ये सीटें इस्तीफे, मौत और कार्यकाल पूरा होने की वजह से खाली पड़ी हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, तमिलनाडु में 2 सीटों, बंगाल, असम, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और मध्यप्रदेश की 1 1 सीट पर उपचुनाव होना है. मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत के जुलाई में कर्नाटक के राज्यपाल बनने के बाद खाली हुई है. इन सभी सीटों पर 4 अक्टूबर को मतदान होगा. आयोग ने चुनाव के वक्त कोरोना की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है.