
दिल्ली : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरों के बीच कोविड टीकाकरण अभियान एक कदम और आगे बढ़ रहा है। नए साल में सरकार 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को कोरोनारोधी टीका लगाने की मुहिम शुरू करने जा रही है। इसके लिए प्रयागराज की स्वास्थ्य विभाग सोमवार से सक्रिय हो गई
कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ0 तीरथ लाल ने बताया कि सरकार के निर्देशन तीन जनवरी से किशोरों के टीकाकरण का अभियान चलाया जाना है। इसके लिए विभागीय टीम पहले इन आयु वर्ग के किशाेरों की तलाश करेगी फिर उसके सापेक्ष वैक्सीन की डोज के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। संख्या को देखते हुए तय किया जाएगा कि कितने टीकाकरण केंद्र कहां-कहां पर बनाए जाएंगे
प्रयागराज में अब तक 53 लाख लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले भर में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को ही कोरोना की वैक्सीन लग रही थी। दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने किशोरों के टीकाकरण की घोषणा की है। अब संख्या और तेजी से बढ़ेगी
वहीं दूसरी ओर बीते 24 घंटे में कोरोना का एक नया केस सामने आया है। इसके पहले पांच सैंपल प्रयागराज से जीनोम सीक्वेसिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि प्रयागराज नए वैरिएंट से कितना सुरक्षित है?