New Ad

एंटी भू माफिया स्क्वायड फेल, प्रधान पशु बाजार की भूमि पर कर रहा कब्जा

0 211
Audio Player

दबंग भूमाफिया प्रधान होने का उठा रहा फायदा, गांव निवासी एक युवक ने थाने में दी तहरीर

फतेहपुर चैरासी :  योगी सरकार की एंटी भू माफिया टीम जिले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। गरीब की जमीन पर भू माफिया जबरन कब्जा कर रहे हैं। इनका काम सरकारी तालाब, पोखरा और बंजर व मंदिर की जमीनें कब्जा करने का है। लेकिन जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के गांव उम्मर खेड़ा में हनुमान मंदिर की जमीन को भू माफिया प्रधान कब्जा करने की फिराक में है। गाँव निवासी बैजनाथ ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि हफीजाबाद के मजरा उम्मर खेड़ा में गाटा संख्या 475 के दक्षिण दिशा में हनुमान जी का मंदिर है। जिसका शेष भाग खाली पड़ा हुआ है

इसी खाली पड़ी भूमि का सन 1992 में रहे जिलाधिकारी ने पशु बाजार के रूप में उदघाटन किया था। अब वर्तमान समय में पुत्तीलाल की जमीन गाटा संख्या 476 राजस्व में दर्ज है। लेकिन पुत्तीलाल सत्ता रसूक के चलते पशु बाजार की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करना चाहता है। थाना प्रभारी सुरेश पटेल ने बताया कि अवैध कब्जे के संबंध में एक शिकायत आई है। जो राजस्व विभाग से जुड़ी है। जांच हेतु संबंधित लेखपाल को प्रेषित कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.