New Ad

बालिकाओं से बात करती एंटी रोमियो टीम के सदस्य

0

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर नारी सुरक्षा नारी सम्मान महिला कल्याण एवं बाल विकास के जारी मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीमों ने विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया। मंगलवार को राजापुर थाना पुलिस, मऊ थाना, मानिकपुर की एंटी रोमियो टीम ने बालिका इंटर कालेज, पुरुषोत्तम इंटर कालेज व कस्बा मऊ में भ्रमण कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर आत्मविश्वास बढाया। पहाडी की एंटी रोमियो टीम में बिसंडा तिराहा, नांदी चैराहा, मानिकपुर व कर्वी की एंटी रोमियो टीम ने भैरोपागा, पुरानी कोतवाली चैराहा, मारकुण्डी में दादूभाई इंटर कालेज में महिलाओं व बालिकाओं को वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्स हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व अपने-अपने थानों के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया।

एंटी रोमियो टीमों ने छात्राओं-बालिकाओं से उनके साथ घटित किसी समस्या के बारे में पूंछा। आवश्यकता पडने पर बताये नम्बरों पर काॅल करने को कहा।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.