New Ad

योजना का लाभ देने में शीर्ष 5 जिलों में अपना बहराइच प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

0

पहली बार बहू के पांव भारी है तो सरकार देती है 5 हज़ार योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी

बहराइच : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ देने के मामले में बहराइच जिले ने प्रदेश के शीर्ष पांच जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है जबकि शाहजहांपुर जनपद पहले स्थान पर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके सिंह ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से जुड़े स्वास्थ्य टीम को बधाई दी है। सीएमओ ने बताया कि परिवार में पहली बार बहू के पाँव भारी है, तो प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिला को सरकार पाँच हजार रुपए की धनराशि तीन किस्तों में देती है। यह लाभ गर्भावस्था के दौरान आराम और पोषण के लिए दिया जाता है। योजना का लाभ पात्र सभी महिलाओं को मिल सके इसके लिए एक से सात सितंबर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना शपथ सप्ताह चलाया गया था।

जिसमें 2765 महिलाओं का पंजीकरण कर शाहजहाँपुर पहले स्थान पर व 2393 महिलाओं का पंजीकरण कर जनपद बहराइच पाँचवे स्थान पर रहा। योजना से जुड़ने के लिए पंजीकरण जरूरी  जिला कार्यक्रम सहायक दिलीप सिंह ने बताया कि योजना से जुड़ने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होता है। इसमें आशा व दूसरे स्वास्थ्य कार्यकर्ता मदद करते हैं। इसके अलावा स्वयं भी इसकी साइट pmmvy-cas.nic.in पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है। साथ ही हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 की भी मदद ली जा सकती है। उन्होने बताया कि योजना के तहत जनपद में अब तक 91542 महिलाओं को पंजीकृत किया जा चुका है। योजना के तहत तीन किश्तों में मिलते हैं 5000 रूपये जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण शर्मा ने बताया कि पंजीकरण के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं ।

प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं । योजना के तहत अब तक 33.97 करोड़ रुपए की धनराशि गर्भवती के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है। इन दस्तावेजों की होगी जरूरत  पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, एएनएम द्वारा जारी मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है । बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.