उरई (जालौन) कालपी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पडरी के उदल चौधरी पुत्र अशोक कुमार उम्र 32 ने कोतवाली मे प्रार्थना पत्र देते समय बताया की दिनाक 19 – 10 – 2022 को शाम 8 बजे मे अपने घर से बुध्द विहार सार्वजनिक स्थान पर पूजा करने गया था तभी परिसर मे बने कमरे मे स्थापित मूर्ति मे गांव के ही अवतार सिंह पुत्र श्याम सुंदर ताला लगाए हुए व अपने कब्जे मे लिए हुए व अपने परिवार की मदद से गांव के किसी भी व्यक्ति को परिसर मे जाने नही देते है । कोई भी परिसर मे जाता है तो उसके साथ गाली गलौज करते व परिसर से भगा देते है आज उदल चौधरी पुत्र अशोक कुमार ने बताया की आज जब हम बुध्द विहार की पूजा करने गए तो देखा की परिसर मे ताला डला हुआ है तभी कुछ लोगो से पूछा की किसका ताला डला हुआ हमे पूजा करनी है तो जानकारी हुई की गांव की अवतार सिंह पुत्र श्याम सुंदर ने परिसर में ताला डाल रखा है। तभी गांव के अवतार सिंह पुत्र श्याम सुंदर से परिसर के ताला खोलने की बात कही तो अवतार सिंह पुत्र श्याम सुंदर ने गाली गलौज करने चालू कर दी जब मैंने मना किया गाली देने से तो डंडे से मारपीट करने व मुझे पकड़कर जमीन पर पटक दिया। तभी मौके पर आदित्य पुत्र जनवेद सिंह व शिपू पुत्र श्याम देव ने मुझे बचाया और अवतार सिंह पुत्र श्याम सुंदर को मना किया और कहा कि गाली गलौज क्यों कर रहे हो आप ,तो अवतार सिंह पुत्र श्याम सुंदर ने आदित्य व शीपू को भी गली गलौज करने लगा और कहने लगा की चले जाओ इधर से नहीं तो मार मार ठीक कर देंगे। उदल चौधरी पुत्र अशोक कुमार ने बताया कि आज हम कोतवाली प्रार्थना इसलिए आये है की मेंरे साथ कभी भी किसी भी प्रकार की अवतार सिंह पुत्र श्याम सुंदर हानि पहुंचा सकता है हम कानून मे विश्वास रखते है हमें कानून से न्याय मिलेगा।