New Ad

रोजगार मेले में मा0 संसद एवं विधायक द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण

0 16

कुशीनगर:  श्री गाँधी इण्टरमीडिएट कालेज, खड्‌डा, कुशीनगर के परिसर में जिला सेवायोजन कार्यालय, तथा मॉडल कॅरियर सेन्टर, कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

 

 

रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 35 (चेकमेट सिक्योरिटी, जीएस 4, बाम्बे इंटेलीजेन्स सिक्योरिटी (1) लि०, कॉसमोस मैनपावर सर्विस प्रा०लि०, डीसेट, ई-कार्ट, एल० आई०सी०, एस०बी०आइ० लाईफ, रेवेल इनफार्मेशन टेक्नोलाजी, क्वेस कार्प (टाटा मोटर्स), एम०आर०एफ० टायर, रिलायंस सोलर एनर्जी लि०, अशोक लीलैण्ड, एडिक्को इण्डिया प्रा०लि० इत्यादि) निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदो के लिए साक्षात्कार लिया गया।

 

 

 

रोजगार मेलें में कुल 1563 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनका कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से कुल 758 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर प्रारम्भिक चयन किया गया। इस रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा० सांसद, कुशीनगर विजय कुमार दूबे जी एवं विशिष्ट अतिथि मा० विधायक खड्‌डा विवेकानन्द पाण्डेय जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया एवं उनके कर कमलों द्वारा विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियों में चयनित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया तथा मां0 जनप्रतिनिधि गणों द्वारा परिसर में लगे निजी क्षेत्र के कम्पनियों की स्टाल का निरीक्षण भी किया गया।

 

 

उक्त मेले में बी० जे०पी० के स्थानीय वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण व संजय कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी, शिशिर कुमार सिंह, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, क्षे० से०का०, गोरखपुर, अपूर्व रोहन सिन्हा, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, देवरिया, शाहनवाज आलम, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, कुशीनगर, अभय श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, राजेश कुमार, गौतम कुमार, श्री गाँधी इण्टरमीडिएट कालेज, खड्डा के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण के साथ-साथ अभिषेक मिश्रा, अनिल कुमार, व०स०, जितेन्द्र जायसवाल, प्रशान्त कुमार सिंह इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.