सिरौलीगौसपुर बाराबंकी : नगर पंचायत टिकैतनगर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दरियाबाद विधायक सतीश चंद शर्मा व डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह ने दरियाबाद व टिकैतनगर नगर पंचायत के 393 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा दो साल के अंतर्गत कराए गए 31 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। आवास के स्वीकृत पत्र पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी दौड़ गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सतीश चंद शर्मा व डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। गांवों में गरीब परिवारों के लिए आवास, शौचालय, बेहतर सड़क, पेयजल समेत विभिन्न विकास योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है।
यह आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें सभी वर्गों को बिना भेदभाव के पात्रता की श्रेणी में आने पर अपने आप चयन हो जाता है। डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह ने लाभार्थियों से कहा कि किसी को भी रुपये देने की जरूरत नहीं है। अगर कोई उनसे रुपया मांगता है तो उनको बताए।चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता सौरभ त्रिपाठी परियोजना अधिकारी, दिव्यांश पटेल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामसनेहीघाट, प्रतिपाल सिंह एसडीएम सिरौलीगौसपुर,ईओ कीर्ति सिंह, शालिनी त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, बीरेंद्र पांडेय, रवि कांत दीक्षित ,गंगा बक्स सिंह, रामलाल सिंह, युगल किशोर शुक्ला, आनंद निगम बाबा, अशोक सिंह, रमा शंकर राजपूत विभाकर सिंह राम अक्षयबर लोधी, दयाराम पांडेय, आदि लोग मौजूद रहे।