प्रयागराज : दो दिवसीय गंगा समग्र की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न होने पर अनामिका चैधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच एवं प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में गंगा विचार मंच प्रयागराज के स्वयंसेवकों ने नगर देवता भगवान श्री वेणीमाधव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चन किया गया। चैधरी ने बताया कि सरसंघ चालक मोहन भागवत द्वारा शिविर में बतायीं गयी बातों पर अमल कर हम सभी गंगा को निर्मल, अविरल बना कर ही दम लेना है और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा जी भारती ने गंगा का जो काम सौंपा है उसे क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से पूरा करना है।
उन्होंने आज गंगा तटीय क्षेत्रों में भ्रमण कर और रैली निकाल कर लोगों को विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जन जागरूक किया। आज के कार्यक्रम में जितेंद्र शुक्ला मीडिया प्रभारी, राजीव श्रीवास्तव, सोमनाथ मिश्रा, कैप्टन सुनील निषाद, अमन कुमार सह मीडिया प्रभारी, रूशाली मिश्रा, मृणाली मिश्रा, मंदाकिनी मिश्रा, राकेश मिश्रा, सोनू अरोरा, रामजानकी निषाद, आस्था तिवारी, सुमन बाला, अन्नू निषाद, रमेश वर्मा, कमल वर्मा आदि के साथ नगर निगम सुपरवाइजर डी पी पांडे तथा कर्मचारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।