New Ad

खेतों के ऊपर से गुजरी एलटी लाइन के तारों में स्पार्किंग से करीब 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख 

0

 

एक घंटे बाद पहुची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू   

कानपुर : बिधनू के बकौली गांव में खेतों के ऊपर से गुजरी एलटी लाइन के तारों में स्पार्किंग से आधा दर्जन किसानों की करीब 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से ट्यूबवेल चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। तेज हवा के चलने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना के एक घंटे बाद पहुची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बकौली गांव में बुधवार दोपहर किसान इंद्रपाल यादव के खेतों के ऊपर से निकली एलटी लाइन के तारों में तेज स्पार्किंग हुई, जिससे निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। तेज हवा के चलने से आग ने आसपास के किसान बहादुर यादव की एक बीघा,सुरेश तिवारी चार बीघा, राजीव दुबे की दो बीघा,मालिक मिश्रा की पांच बीघा, अरविंद दुबे की एक बीघा, जितेंद्र दुबे की छह बीघा फसल को आग ने चपेट में ले लिया।

आग की लपटों को देख किसानों ने पुलिस व दमकल को सूचना देने के साथ सैकडों ग्रामीणों संग ट्यूबबेल चलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। तेज हवा में आग पर काबू पाना ग्रामीणों के बस में नहीं रहा। एक घंटे बाद घाटमपुर फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल आग पर काबू पा सकी। जब तक आग पूरी तरह से शांत होती, तबतक आधा दर्जन किसानों की लगभग 20 बीघे गेंहू की खड़ी पकी फसल जलकर स्वाहा हो गई। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.