
लखनऊ : मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। 9696755113 नंबर से यूपी 112 के नंबर पर मैसेज भेज कर यह धमकी दी गई है। हजरतगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए धमकी देने वाले एटा निवासी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया। इसकी सूचना पर इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था
पुलिस आयुक्त ने बताया कि धमकी भरे मैसेज बुधवार सुबह 9:56 से 10.11 बजे के बीच भेजे गए थे। व्हाट्सअप मैसेज में सीएम के प्रति अभद्र बातें करने के साथ ही मुख्तार को 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर निकलने की बात कही गई है, और धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है कि मुख्तार को जेल से नहीं छुड़ाया गया तो 25 तारीख यानी शुक्रवार तक आदित्यनाथ की सरकार मिटा दी जाएगी। मैसेज में सीएम के प्रति अभद्र बातें करने के साथ ही मुख्तार को 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर निकालने की बात कही गई थी
बता दें, मुख्तार पर यूपी पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। पहले बेटों को लखनऊ में अवैध निर्माण गिराया गया। इसके बाद पत्नी और सालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई। उसके बाद गैर जमानती वारंट भी जारी हो गया है। रोज किसी न किसी गुर्गे पर कार्रवाई हो रही है