New Ad

 दलित नाबालिग युवती के साथ दरिंदगी , खेत मे मिला दोनो हाथ बंधा अर्धनग्न शव, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की जतायी जा रही आशंका

0 236

उत्तर प्रदेश ;  में दलित बेटियों के साथ दरिंदगी की वारदाते थमने का नाम नही ले रही है । दलित बेटी के साथ दरिंदगी का ताज़ा मामला सूबे की राजधानी से सटे बाराबंकी जनपद में सामने आया है जहा सतरिख थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में खेत मे 16 वर्षीय दलित युवती का दोनो हाथ बंधा अर्धनग्न शव मिलने के बाद परिजनों ने सामुहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है वही इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है

बताया जा रहा है कि युवती बुधवार को शाम के करीब 4 बजे धान की फसल काटने अपने खेत गयी थी लेकिन देर रात तक युवती के घर न पहुचने पर जब युवती के पिता और चाचा उसे खोजते हुए धान के खेत पहुचे तो खेत मे युवती का अर्धनग्न शव देख कर उनके होशो हवास गुम हो गए । परिजनों के मुताबिक युवती के कपड़े उतरे थे और दरिन्दों ने उसी की कमीज़ से उसके दोनो हाथ सिर से पीछे करके बांध दिए थे । परिजनों की माने तो युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात में एक से ज्यादा लोग शामिल रहे होंगे

इस घटना के बाद से पीड़िता की माँ के आंसू रुकने का नाम नही ले रहे वो रो रो कर उस मनहूस घड़ी को कोस रही है जब उसने गोद मे छोटा बच्चा होने के चलते अपनी लाडली को अकेले धान काटने भेज दिया

वही दुष्कर्म और हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपियों तक पहुचने के लिए डॉग सकवायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट का भी सहारा लिया लेकिन उसे कामयाबी नही मिल सकी है । वही मामले के खुलासे के लिए अब एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.