
लखनऊ:: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश रावत एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित संगठन की टीम ग्राम गनियार मे बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों की जली हुई फसलों को देखने पहुंचे एवं मौके पर क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत, एवं तहसीलदार मोहनलाल गंज के साथ जली हुई फसलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर किसानों ने क्षेत्रीय विधायक से मोहनलालगंज में फायर ब्रिगेड बनवाने की मांग की क्योंकि ऐसे हादसे कई बार हो चुके है, पी०जी०आई० से रोड जाम होने के कारण हादसा होने पर समय से फायर ब्रिगेड मोहनलालगंज तक नहीं पहुंच पाती है, और जिला अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा है कि अगर कल तक किसानों की जली हुई फसलों का भूसा सहित 100 प्रतिशत भुगतान प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता तो दिनांक 10 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में पीड़ित किसान सहित मौके पर धरना/ प्रदर्शन के लिए बैठेंगे।…
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश रावत एवं संगठन के वरिष्ठ क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत, एवं तहसीलदार मोहनलाल गंज के साथ जली हुई फसलों का निरीक्षण किया।