New Ad

डाक्टर्स डे पर होमगार्डों को निःशुल्क वितरित किया आर्सैनिक अल्बम 30

0 188
Audio Player

फतेहपुर : डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी होमगार्ड्स व उनके परिवार के सदस्यों हेतु कोरोना के संक्रमण को कम करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 का निःशुल्क वितरण किया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी को वैक्सीन स्वयं लगवाने व अन्य लोगो को लगवाने हेतु जागरूक करने के लिये कहा गया।साथ ही सभी को जल संरक्षण हेतु निवेदन पत्रक भी दिया गया और डॉ अनुराग द्वारा सभी पुलिसकर्मियों से जल व्यर्थ न बहाया जाय इस हेतु लोगों को जागरूक करें व सरिया लदे वाहनों में यदि सरिया वाहन से बाहर निकली हो तथा उनमें लाल कपड़ा न बंधा हो तो उन्हें रोककर अवश्य समझाए इस हेतु निवेदन किया।इस अवसर पर सहायक जिला कमांडेंट अजय कुमार सोनकर, कम्पनी कमांडर सूरज प्रसाद शुक्ल,विष्णुदत्त सोनी,कनिष्ठ लिपिक रामप्रकाश, रामखेलावन व प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण और अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.