
बस्ती : जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में माटी कला एवं माटी शिल्प कला का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से परम्परागत कार्य करने वाले शिल्पियों/कारीगरों/उद्यमियों की कलात्मकता एवं उद्यमशीलता को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी ए के सिंह ने बताया है कि माटी कला पुरस्कार योजना के अन्तर्गत ऐसे शिल्पियों को लाभान्वित किया जायेंगा, जो जनपद के मूल निवासी हो, 18 वर्ष की न्यूनतम आय पूर्ण किए हो तथा प्रदेश माटी कला बोर्ड कार्यालय में पंजीकृत/सूचीबद्ध हो, ऐसे आवेदक अपनी कला कृतियों के प्रदर्शन माड्ल के साथ 20 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय निकट विकास भवन बस्ती में सम्पर्क कर सकते है।