एआरटीओ की गठित टीमों ने ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाया अभियान
23 ओवरलोड ट्रक पकडे़,9 के काटे चालान 14 ट्रकों को किया पुलिस के सुपुर्द
उरई (जालौन)। सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा गठित 4 टीमों ने मंगलवार की रात को ओवरलोडिगं के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग दौरान टीम ने 23 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन झांसी प्रभात पांडेय ने ओवरलोडिगं के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। जनपद में परिवहन विभाग की 4 टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें उमेश सिहं, हेमचन्द्र गौतम , विनय कुमार पांडेय व सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल की टीम ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे व उरई कालपी मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया।रात से शुरू हुए चेकिंग के दौरान उमेश सिहं ने 6,विनय कुमार पांडेय ने 9, हेमचन्द्र गौतम ने 5 व सुरेन्द्र अग्रवाल ने 3 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया है।टीमों ने चेकिंग के दौरान 23 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया जिसमें 9 ट्रकों के चालान काटे गये हैं तथा 14 ट्रकों को पकड़ कर संबंधित क्षेत्र की पुलिस के सुपुर्द कर दिये हैं। परिवहन विभाग की टीमों द्वारा की जा रही है चेकिंग सूचना लगते ही ओवरलोड ट्रक इधर-उधर सड़कों के साइड में खड़े हो गये तथा टीम की लोकेशन लेते रहे। इधर-उधर साइड में खड़े ट्रक टीम के जाने के बाद गन्तव्य स्थान के लिए रवाना हुए। परिवहन अधिकारी विनय कुमार पांडेय ने बताया कि ओवरलोडिगं के खिलाफ चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा तथा ओवरलोडिगं रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।