
फतेहपुर : जब तक इस धरती पर जल रहेगा।तभी तक आने वाला हमारा कल रहेगा।। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में आज यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा अपने सहयोगियों के साथ शादीपुर चौराहे से शादीपुर नाका तक व शादीपुर चौराहे से रेलवे स्टेशन रोड में जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया।सभी के प्रतिष्ठानों में जाकर जागरूक करने के साथ साथ निवेदन पत्र भी दिया गया साथ ही डॉ अनुराग व उनके सहयोगी द्वारा यह समझाया गया पीने के पानी को व्यर्थ न नष्ट करे ।क्योंकि पूरे विश्व में पीने योग्य जल सिर्फ 1 प्रतिशत ही है जिसका एक चौथाई ही हमारे पास है।
अपनों से है प्यार तो पानी को बचाकर करो उन पर उपकार ,पानी बचाने का नियम बनाओ, बच्चे बूढ़े सब को बतलाओ जैसे संदेशों से लोगो को जागरूक किया गया।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी को निवेदन पत्र देने के साथ साथ यह भी कहा जा रहा है कि आप लोग इस पत्रक को पढ़कर कम से कम 5 लोगों को जागरूक कर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बन सकते हैं।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष व कायस्थ मंच ट्रस्ट के महामंत्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव,आचार्य रामनारायण,सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह,भोजन जनसेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर,अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।