New Ad

जिलाधिकारी महोदया के आदेशानुसार

0

जालौन: अभिहित अधिकारी जालौन के निर्देशानुसार दीपावली त्योहार के दृष्टिगत जालौन में तहसीलदार बलराम गुप्ता प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल की टीम द्वारा सघन अभियान चलाकर संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये टीम ने निम्नलिखित स्थानों से नमूना संग्रहित किये तहसील जालौन को सब्जी मण्डी जालौन पर स्थित खाद्य कारोबारकर्ता मुन्नालाल पोरवार की मिठाई की दुकान से खोये की मिठाई का नमूना संग्रिहत कर जाँच हेतु प्रेषित किया गया।

सब्जी मण्डी जालौन पर ही स्थित संतोष कुमार पोरवार की दुकान से खोया का नमूना संग्रहित किया गया एवं वही पर स्थित घनश्याम पोरवाल की दुकान से खोया का नमूना लिया गया मोहल्ला नारोभाष्कर जालौन स्थित अनमोल पोरवार की दुकान से खोये की मिठाई का नमूना संग्र किया गया ज्वालागंज जालौन में स्थित पुनीत कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। लाइसेंस न पाये जाने पर नोटिस जारी की गयी।

तहसील कालपी व उरई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा कन्हैया लाल यादव एवं बृजमोहन गुप्ता द्वारा उरई तथा कालपी में स्थित दुकानों खोया मण्डी मिठाईयों की दुकानों एवं जलपान गृहों का निरीक्षण किया एवं उन्हे बेहतर साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिये गये अभियान निरन्तर आगे भी चलता रहेगा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र, आलोक कुमार व खाद्य सहायक  रमेश चन्द्र मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.