New Ad

जैसे-जैसे चुनाव आएंगे भाजपा नेताओं के दौरे बढ़ेंगे किसानों की इस जीत पर किसानों और किसान संगठनो को बधाई

0

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान बिल वापसी पर किसानों की इस जीत पर किसानों और किसान संगठनो को बधाई।वही कहा कि एमएसपी कब लागू होगा।सरकार बताए। भाजपा की नजर वोट पर है किसान हित पर नहीं। सपा कि मांग है कि सरकार एमएसपी लागू करने का कानून बनाए।समाजवादी पार्टी का मानना है कि आगामी महीनो मे पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है।काले कृषि कानूनों की वापसी अहंकार की हार है जनता की जीत है।भूमि अधिग्रहण के बाद यह काले कानून की वापसी लोकतंत्र की जीत है।किसानो के हित में कानून वापस नहीं लिया अपितु चुनाव के लिए वापस लिया गया।

सरकार माफी मांगे और इस्तीफा दे।लखीमपुर मे किसानों को कुचलने वाला अभी भी मंत्री पद से हटाया नहीं गया।भाजपा की सरकार की नीयत साफ नहीं डीएपी खाद किसानों को नहीं मिल रहा। धान की कीमत किसानो को नहीं मिल रहा। सपा ने इन तीनो काले कृषि कानूनों के विरोधें व्यापक संघर्ष किया। मंडी खत्म करने की कोशिश पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए। बुन्देलखण्ड में मंडिया संचालित करने के लिए सरकार ने कितना बजट दिया। सरकार बताए। महोबा मे किसानो ने तंगहाली मे आत्महत्या की। जब तक भाजपा का सफाया नहीं होगा ऐसे कानूनों का डर बना रहेगा।इस बार चुनाव में जनता इनका सफाया कर देगी।किसानो की मौत, अपमान के भाजपा और उसकी सरकार जिम्मेदार है जनता इन्हे माफ नहीं करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.