New Ad

मानदेय ना मिलने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

0

 

फर्रुखाबाद l जनपद की आशा कार्यकर्ती ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मानदेय ना मिलने की लेकर प्रदर्शन किया और बाद में मुख्यमंत्री जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा है जिसमें मानदेय का भुगतान कराए जाने की मांग की है l
आशा कार्यकर्ती निधि शुक्ला मिथिलेश सोलंकी के नेतृत्व में दर्जनों आशा कार्यकर्ती सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और प्रदर्शन किया l इस दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन में आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि शासन की तमाम स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जिसमें बच्चों का टीकाकरण गर्भवती महिलाओं को टीकाकर्ण पोलियो फाइलेरिया खसरा बूस्टर नसबंदी अंतरा आयुष्मान कार्ड आदि कार्य कराए जाते हैं कार्य कराने के हम लोगों के अधीनस्थ अधिकारी समय से मानदेय नहीं दे रहे हैं कई महीनों का हम लोगों का मानदेय शेष है मानदेय समय से ना मिलने के कारण हम सभी के बच्चे और परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं l आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अधीनस्थ अधिकारी अन्य क्षेत्रों में जाकर कार्य करने के लिए दवाब बनाते हैं और कार योजना के संबंध में कोई आदेश लिखित रूप में नहीं देते हैं केवल मौखिक रूप से बोल देते हैं l उन्होंने कहा कि एंड्राइड फोन रखने का दवाब बनाते हैं और हम आशा कार्यकर्ताओं की इतनी आए नहीं है कि हम एंड्रॉयड फोन ले सकें अधिकारियों के उत्पीड़न से त्रस्त हो चुकी हैं l उन्होंने कहा कि हमारी मांगों पर कार्रवाई करते हुए मानदेय का भुगतान कराया जाए l

Leave A Reply

Your email address will not be published.