संतकबीरनगर : आशा कर्मचारी यूनियन के बैनर तले जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के परिसर में आशा और आशा संगिनियों ने निश्चित मानदेय व राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग को लेकर हुंकार भरी। इसके साथ ही स्थानीय समस्याओं को उठाकर निस्तारण किए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचे प्रभारी सीएमओ डॉ. मोहन झा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रभारी सीएमओ ने स्थानीय समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
आशा कर्मचारी यूनियन की जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान आशा और आशा संगिनी ने जान जोखिम में डालकर कार्य किया। सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में भी आशा व आशा संगिनी लगी हुई है, लेकिन उन्हें सिर्फ पारिश्रमिक दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आशा व आशा संगिनी को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए और आशा को निश्चित मानदेय दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय समस्याओं को उठाते हुए समय में भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग किया।